राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के संगरिया में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार रात करीब 10 बजे नगराना टोल नाके पर टोल मांगने पर कुछ बदमाशों ने टोलकर्मियों पर तलवार और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस हमले में टोलकर्मी को मामूली चोटें भी आईं।
बदमाशों ने टोलकर्मियों से मारपीट की
जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात दिल्ली नंबर की एक कार नगराना टोल प्लाजा पर रुकी। टोलकर्मी ने जब उनसे टोल मांगा, तो कार में बैठे 5-6 लोग अचानक भड़क गए। उन्होंने कार से तलवार और कुल्हाड़ी निकालकर टोलकर्मियों पर हमला कर दिया। इस अचानक हुए हमले से टोलकर्मी कुछ समझ नहीं पाए और खुद को बचाने की कोशिश करने लगे।
पेट पर डंडे से हमला, म्यान से तलवार निकालने से रोका
हमलावरों ने टोलकर्मियों के साथ मारपीट की। सीसीटीवी में एक व्यक्ति कुल्हाड़ी के हत्थे से युवक के पेट पर वार करता दिख रहा है। वहीं, एक अन्य युवक हाथ में तलवार लेकर म्यान से तलवार निकालने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, उसके साथ मौजूद बाकी लोग उसे ऐसा करने से रोकते दिख रहे हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद
यह पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि हमलावरों ने टोलकर्मियों पर किस तरह हमला किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर ली है और उसकी मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।
पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी की, आरोपियों की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलने पर संगरिया पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर दी। पुलिस ने बताया कि कार दिल्ली नंबर की होने के कारण आरोपियों के दिल्ली या हरियाणा की ओर भागने की आशंका है। पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हुई हैं। यह पहला मामला नहीं है जब टोल नाकों पर इस तरह की दबंगई देखने को मिली हो।
You may also like
SAIL Vacancy 2025: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में पाएं सरकारी नौकरी, 1.60 लाख तक महीने की सैलरी, ऐसे करें अप्लाई
आकांक्षा पुरी का नया गाना 'जन्नतां नसीब' रिलीज, शेयर कर दी जानकारी
दुश्मन के ड्रोन और अनमैन्ड एरियल सिस्टम को मार गिराएगा सेना का 'सक्षम'
जापान: इजू द्वीप समूह में तूफान 'हैलोंग' का कहर, मछली पकड़ने गए शख्स की मौत
सोना, चांदी या तांबा, जानिए कौन-सा बर्तन बढ़ाएगा आपकी उम्र और इम्युनिटी!