नागौर के कुचेरा थाना क्षेत्र के रूण गांव में सोमवार दोपहर एक कैंपर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कैंपर में सवार 1 महिला की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गए। 2 गंभीर घायलों को नागौर जेएलएन जिला अस्पताल रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुचेरा सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार ग्वालू गांव की महिलाएं व युवतियां रूण भोमियाजी मंदिर के दर्शन कर पैदल ग्वालू की ओर जा रही थीं।
रत्नसागर तालाब के पास महिलाओं ने पीछे से आ रहे एक कैंपर को रुकवाया और लिफ्ट मांगी। वाहन रुकने पर महिलाएं व युवतियां कैंपर में सवार हो गईं। 500 मीटर आगे जाकर कैंपर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ग्वालू निवासी बबलू कंवर (45) की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए। घायलों ने पुलिस को बताया कि कैंपर चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था। हादसे के बाद कैंपर चालक मौके से फरार हो गया। कैंपर पलटने पर उसमें सवार महिलाएं व बालिकाएं उछलकर बाहर आ गईं और कैंपर पलट गई। 3 महिलाएं कैंपर के नीचे फंस गईं, जिनमें से 1 की मौके पर ही मौत हो गई। 2 गंभीर घायलों को नागौर जिला अस्पताल भेजा गया, अन्य घायलों को रूण पीएचसी में उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
चालक व उसका अन्य साथी मौके से फरार हो गए। कुचेरा थानाधिकारी सुनील चौधरी ने बताया कि मृतक के शव का कुचेरा सीएचसी में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आज पूर्णिमा के दिन सभी श्रद्धालु रूण में भोमियाजी महाराज के दर्शन कर ग्वालू गांव लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलने पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ. ज्योति मिर्धा ने संवेदना व्यक्त की है।
You may also like
IPL 2025: फाइनल वेन्यू को लेकर आया अपडेट, अहमदाबाद में खिताबी भिड़ंत तो मुंबई में खेले जाएंगे प्लेऑफ मुकाबले
थूक से खुलेंगे सेहत के राज: डायबिटीज और कैंसर की पहचान का नया तरीका!
Aamir Khan's Sitaare Zameen Par Trailer Launch: What to Expect
Ranthambore Tiger Attack: रेंजर की मौत के बाद वन विभाग अलर्ट, सुरक्षा कारणों के चलते इस जोन में पर्यटकों की एंट्री बंद
2 लाख की FD पर 38,400 रुपये ब्याज, इस बैंक की धमाकेदार स्कीम!