भीलवाड़ा के मांडल विधायक उदय लाल भड़ाना ने सोमवार को जिला परिषद की साधारण सभा में अधिकारियों पर भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी और अवैध खनन के गंभीर आरोप लगाए। भड़ाना ने सीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी पर पीसीसी सचिव शंकर लाल गाडरी को ठेका देने का आरोप लगाया। भड़ाना ने कहा- एक-एक लाख रुपए लेकर नौकरियां दी जा रही हैं। सदस्य शंकर लाल जाट ने इसे घोटाला बताया। मांडल विधायक उदय लाल भड़ाना ने कहा- भीलवाड़ा के सीएमएचओ ने नर्सिंग स्टाफ की भर्ती की है। यह गलत तरीके से की गई है।
यह भर्ती प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव शंकर लाल गाडरी की प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए की गई। इन लोगों ने नियमों के खिलाफ भर्तियां की। हमने भी सिफारिश की थी कि जो व्यक्ति मापदंडों पर खरा उतरे, जो सिस्टम में हो, जो हमारी विधानसभा का कार्यकर्ता हो, उसे लिया जाए। लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं को लेने की बजाय पूर्व मंत्री रामलाल जाट के खास आदमी, विजन इंडिया वेलफेयर सोसायटी के सचिव और प्रदेश कांग्रेस पार्टी के सचिव के संगठन के नाम पर टेंडर दे दिया गया। ऐसा करके उन्होंने भ्रष्टाचार किया। हमने इसका विरोध किया था। हमने कलेक्टर को भी बताया है। सीएम को भी पत्र लिखा है। पारदर्शिता के साथ काम होना चाहिए। हमारी सरकार, भजनलाल की सरकार, पारदर्शी सरकार है। जो अधिकारी गलती करेगा, उसके खिलाफ शिकायत करेंगे। नियमों के आधार पर भर्ती नहीं हुई है। प्लेसमेंट एजेंसी कांग्रेस पार्टी के नेता की है। नियमों के खिलाफ जाकर उसे ठेका दिया गया है। सीएमएचओ के खिलाफ भी शिकायत की है।
हमने कहा कि नियमों के आधार पर काम करें, सही काम करें। नहीं तो ऊपर तक शिकायत करेंगे। कलेक्टर साहब से निवेदन किया है। सीएम से भी शिकायत की है। उचित कार्रवाई करेंगे। सभी को सिस्टम के साथ काम करना चाहिए। मैं भी सरकार के साथ हूं। सरकार का रेवेन्यू बढ़ना चाहिए लेकिन अफसरों की तानाशाही गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस पर भी लगाया आरोप विधायक ने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा- पुलिस की जिला स्पेशल टीम गुंडागर्दी और चौथ वसूली कर रही है। करेड़ा पंचायत समिति की दहीमाथा ग्राम पंचायत के रेह गांव के पास ग्रामीणों ने स्टांप पेपर पर 42 लाख रुपए में जमीन बेच दी। जिसमें अवैध खनन चल रहा है। मैने एसपी से शिकायत की। इसके बाद सीएम तक अपनी बात पहुंचाऊंगा। पुलिस ने मीडिया में यह कहकर वाहवाही लूटी कि बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई की। 35 वाहन पकड़े गए लेकिन उनमें 35 ग्राम बजरी नहीं थी।
सिर्फ दो वाहन थे, उनके चालान किए जाएं। वाहवाही लूटने के लिए पुलिस प्रशासन ने करीब 35 लोगों के खिलाफ 3 करोड़ रुपए के चालान कर दिए। पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ अवैध खनन के मामले दर्ज किए। करीब 3 करोड़ रुपए के चालान किए। मांडल विधायक ने कोर्ट में पेश कांस्टेबल बाबूलाल पर भी रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वे इस मामले की शिकायत सीएम से करेंगे। उन्होंने कहा कि उसने अपने कार्यकर्ताओं के नाम पर पट्टा लिया।
बिजली निगम के बागौर जेई पर रिश्वत का आरोप
विधायक भड़ाना ने बिजली निगम के बागौर जेई हरिकेश मीना पर 10-10 हजार रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगाया। कलेक्टर ने अधिकारी को चार्जशीट देने और एसीबी में शिकायत दर्ज कराने के निर्देश दिए। जिला प्रमुख बरजी देवी ने कहा कि मुझे स्वयं शिवरती गांव में नल कनेक्शन के लिए दो हजार रुपए देने पड़े। अब दरें बढ़ गई हैं। ग्रामीणों से तीन-तीन हजार रुपए मांगे जा रहे हैं।
सदस्य ने कहा- साढ़े चार साल में नहीं बनी सड़क
सहाड़ा से जिला परिषद सदस्य शारदा पूर्बिया ने कहा- साढ़े चार साल में खजूरिया श्याम के लिए सड़क नहीं बनी। सरपंच पैसा देकर चले जाते हैं, तो उनका काम हो जाता है। सहाड़ा प्रधान समता देवी ने डेलाना में आंगनबाड़ी सहायिका को नौकरी पर रखने के लिए 50 हजार रुपए मांगने की शिकायत की। सदस्य नंदलाल गुर्जर ने बिजली-पानी जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिए एक माह में दोबारा सदन की बैठक बुलाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।
बैठक में डिप्टी सीएमएचओ मौजूद रहे
बैठक में सीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी की जगह डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जारवाल मौजूद रहे। करेड़ा में सोनोग्राफी मशीन और डॉक्टर की जरूरत बताई गई। विधायक ने कहा कि मेरे क्षेत्र से एक भी डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति नहीं होनी चाहिए। एनएचएम संविदा भर्ती को लेकर जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने कहा कि इस मामले में शिकायत आई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। वहीं एचएम भर्ती मामले को लेकर सीएमएचओ सीपी गोस्वामी से उनके मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन काट दिया। उन्होंने एक बार फोन करके कहा कि शाम को मिलेंगे, लेकिन फिर मामले पर बात नहीं करने की बात कहकर फोन काट दिया।
You may also like
दैनिक राशिफल 13 मई : माँ लक्ष्मी की जमकर बरसेगी कृपा, आने वाले 21 दिनों में बनने लगेंगे सभी बिगड़े काम
इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में यह धाकड़ तेज गेंदबाज कर सकता है अपना टेस्ट डेब्यू
भारती एयरटेल की चौथी तिमाही में PAT 77% बढ़ा, 16 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड घोषित
सेब की वैक्स कोटिंग: जानें कैसे पहचानें और इससे बचें
रात में दही खाने के फायदे और नुकसान: जानें कब और कैसे करें सेवन