रणथंभौर के होटल नाहरगढ़ में इन दिनों फिल्मी दुनिया की कई हस्तियां जुट रही हैं। फिल्म अभिनेत्री नेहा धूपिया, फिल्म अभिनेता कुणाल खेमू के अलावा सीआईडी सीरियल में दया का किरदार निभाने वाले दयानंद शेट्टी यहां आ चुके हैं।
सिंगल पापा वेब सीरीज की शूटिंग चल रही है
जानकारी के अनुसार वेब सीरीज सिंगल पापा की शूटिंग के सिलसिले में रणथंभौर में फिल्मी हस्तियों का जमावड़ा चल रहा है। रणथंभौर के होटल नाहरगढ़ में फिल्मी हस्तियों की चहल-पहल है। वेब सीरीज की शूटिंग नाहरगढ़ में जल्द ही पूरी होने की संभावना है। इससे पहले भी रणथंभौर के होटलों में कई वेब सीरीज, सीरियल और फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। यहां हाउसफुल और दौर जैसी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। जिसके बाद फिल्म निर्देशकों को फिल्मों की शूटिंग के लिए रणथंभौर के होटल पसंद आने लगे हैं। फिल्मों की शूटिंग के अलावा यहां के होटल शादी-पार्टियों के लिए भी फिल्मी सितारों को लुभा रहे हैं।
फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल ने भी यहां चौथ का बरवाड़ा स्थित होटल सिक्स सेंसेज में शादी की थी। कैटरीना की शादी के बाद फिल्मी सितारों को रणथंभौर के होटल काफी पसंद आ रहे हैं। यहां आने वाले सितारे फिल्म शूटिंग के साथ-साथ रणथंभौर में टाइगर सफारी का भी लुत्फ उठाते हैं। कुणाल खेमू और नेहा धूपिया से पहले भी कई फिल्मी सितारे रणथंभौर में सफारी कर चुके हैं।
You may also like
यूपी: शाहजहांपुर के अस्पताल में गैस लीक की अफवाह से मची भगदड़, चश्मदीदों का एक मरीज की मौत का दावा
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद स्थिति की समीक्षा, उत्तरी और पश्चिमी कमान के दौरे पर सीडीएस
ईडी ने दिल्ली-एनसीआर, मुंबई में जेपी समूह की कंपनियों पर की छापेमारी
IPL के हर सीजन में कैसा रहा है महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन? एक क्लिक में जानिए-
Hair Fall : कम उम्र में झड़ने लगे बैं आपके बाल ? इन उपायों में मिलेगा आपको आराम..