विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम की महिमा दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत देश-विदेश के अन्य हिस्सों से भक्त प्रतिदिन बाबा के दरबार में आते हैं। खाटूश्याम जी मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के अवतार माने जाने वाले बाबा श्याम के सिर की पूजा की जाती है। पूरे भारत में यह एकमात्र अनूठा और चमत्कारी मंदिर है जहां किसी देवता के सिर की पूजा की जाती है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि बाबा श्याम की यह चमत्कारी सिर वाली मूर्ति खाटूश्याम जी के मंदिर में कैसे आई और पहली बार लखदातार की स्थापना किसने की। आज की इस खास स्टोरी में हम आपको इन दोनों पहलुओं की जानकारी देंगे।
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि वर्तमान में स्थित खाटूश्याम जी के इस भव्य और विशाल मंदिर की नींव किसी पुजारी या राजा ने नहीं बल्कि एक महिला ने रखी थी। यह महिला खाटूवांग नगरी (वर्तमान खाटूश्याम जी) की रानी नर्मदा कंवर थीं। जब 1027 ई. में एक ग्वाले को रेत के टीले के अंदर से बाबा श्याम का सिर मिला तो उसने कुछ दिनों तक बाबा श्याम की पूजा की और फिर उनका सिर खाटूवान शहर के राजा रूप सिंह चौहान को सौंप दिया। राजा रूप सिंह चौहान की पत्नी नर्मदा चौहान बहुत धार्मिक महिला थीं, इसलिए राजा ने बाबा श्याम का सिर अपनी पत्नी को दे दिया। इसके बाद खाटूवान शहर की रानी नर्मदा कर ने एक छोटा सा मंदिर बनवाया और वहां बाबा श्याम का सिर स्थापित कर दिया और रोजाना पूजा करने लगीं।
मारवाड़ के शासक ने करवाया था जीर्णोद्धार
1027 ई. में बाबा श्याम के सिर की स्थापना के बाद हारे के सहारे की महिमा दूर-दूर तक फैल गई। बाबा के दर्शन के लिए मीलों दूर से भक्त आने लगे। इसके बाद मारवाड़ रियासत के दीवान अभय सिंह ने 1720 ई. में वर्तमान खाटूश्याम जी मंदिर की आधारशिला रखी। वर्तमान में जिस मंदिर में 13 सीढ़ियां चढ़कर श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन करते हैं, उसका स्वरूप दीवान अभय सिंह ने दिया है।
वर्तमान स्वरूप 2023 में दिया गया
खाटूश्याम जी के मंदिर में 14 लाइनों का वर्तमान स्वरूप 2023 में दिया गया। अगस्त 2022 में खाटूश्याम जी में भगदड़ के दौरान चार महिलाओं की मौत हो गई थी। जांच के दौरान दर्शन व्यवस्था की कमी को जिम्मेदार पाया गया। इसके बाद प्रशासन और मंदिर कमेटी ने बाबा श्याम की मूर्ति और गर्भगृह को छेड़े बिना मंदिर को वर्तमान स्वरूप दिया। इस व्यवस्था के अनुसार अब श्रद्धालु कम समय में 14 लाइनों में आसानी से बाबा श्याम के दर्शन कर सकेंगे।
You may also like
MLA निखिल मदान ने कांग्रेस को सुनाई खरी-खोटी! राहुल और सुरजेवाला को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान
IPL 2025: अक्षर पटेल ने इकाना स्टेडियम में रैड सॉयल पिच देखते हुए चुनी गेंदबाजी, दिल्ली की टीम में एक बदलाव
यहां मां काली की मूर्ति को आता है बहुत पसीना, कूलर से भी नहीं मिटती गर्मी, 4 घंटे चलता है AC ι
FREE राशन के लिए जरूरी शर्त! हरियाणा के लाखों BPL परिवारों पर मंडराया खतरा
किन्नरों को दान में न दें ये चीजें, जानें क्यों