सदर थाना पुलिस ने गुरुवार रात सुवाणा के पास एक फार्म हाउस पर छापा मारकर रेव पार्टी पकड़ी। यहां दिल्ली की दो युवतियों समेत 14 लोग पकड़े गए। इनमें पांच वयस्क, सात नाबालिग और दो युवतियां शामिल हैं। पुलिस ने फार्म हाउस से शराब और बीयर की बोतलों के साथ ही ई-सिगरेट, हुक्का, तंबाकू, चिलम सामग्री जब्त की।
सदर थाना प्रभारी कैलाश चंद्र विश्नोई ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सेठी फार्म हाउस पर जन्मदिन के बहाने रेव पार्टी चल रही है। पुलिस ने फार्म हाउस को घेरकर दबिश दी। पुलिस को देखकर मौजूद लोग दंग रह गए। यहां दिल्ली की दो युवतियां भी मिलीं।
पुलिस ने मौके से गौरव जेठानी, विश्वास कृपलानी, आशीष कृपलानी, सिंधुनगर निवासी दक्ष कलवानी और निखिल सिंधी को गिरफ्तार कर लिया। यहां से शराब की बोतलें, ई-सिगरेट, हुक्का, चिलम बरामद किया गया। तीन कारें भी जब्त की गईं।
You may also like
RCB vs CSK, Top 10 Memes: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़
ज्योतिर्मठ को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, मिली 291.15 करोड़ की सौगात!
स्पेन की तरह ही मध्य प्रदेश बनेगा फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद : एकता कपूर
चोरी के ट्रक समेत आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
समय-सीमा में कार्य नहीं होने पर किया जाएगा ब्लैक लिस्ट : खाद्य मंत्री राजपूत