राजस्थान के उदयपुर जिले में पिछले कुछ दिनों से बदल रहा मौसम मंगलवार को भी जारी रहा। सुबह तेज गर्मी और दिन में तीखी धूप के बाद शाम को बादलों के कारण बारिश हुई। मंगलवार की बारिश पिछले दिन की तुलना में कम रही और हवा भी कम तेज रही, लेकिन एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की गई। शाम को करीब आधे घंटे तक रुक-रुक कर हुई बारिश से मौसम ठंडा हो गया, जिससे काफी हद तक गर्मी से राहत मिली। उदयपुर और अजमेर संभाग के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहा। डबोक में 5.6 मिमी बारिश दर्ज की गई।
आगे भी ऐसा ही रहेगा मौसम
आज तापमान में 1-2 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है, 21-22-23 मई को बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर जिलों व आसपास के कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान 45-47 डिग्री रहेगा तथा उदयपुर, कोटा जिलों व आसपास के कुछ इलाकों में अगले 4-5 दिनों तक दोपहर बाद तेज आंधी, तूफान, हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। मौसमी बदलाव का असर 26 मई तक रहने की उम्मीद है।
मानसून की दस्तक होने वाली है
मौसम विभाग का कहना है कि भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून तय समय से पहले केरल में दस्तक दे सकता है। ऐसे में अगले 4-5 दिनों में मानसून के केरल पहुंचने की संभावना है। पहले मौसम विभाग ने जून तक पहुंचने की बात कही थी लेकिन अब मई के अंत तक पहुंचने की संभावना जताई है। ऐसे में अगर परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो यह तेजी से आगे बढ़ेगा और जल्द ही राजस्थान में भी पहुंचेगा।
You may also like
दिल्ली चुनाव परिणामों पर इंडिया गठबंधन में नाराज़गी और प्रतिक्रिया
इसरो के नए प्रमुख वी. नारायणन की नियुक्ति, जानें उनके करियर के बारे में
Realme 14X 5G बनाम Poco M7 Pro 5G: कौन सा स्मार्टफोन है बेहतर?
सूर्यकुमार यादव ने वाइफ के लिए जीता ये अवॉर्ड, मैच से पहले देविशा ने की थी ये खास डिमांड
'तेनाली रामा' में अनंतय्या की भूमिका में नजर आएंगे अंकित भारद्वाज