पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश से माउंट आबू का मौसम सुहावना हो गया है। वहीं, सिरोही जिले में भी बारिश का दौर जारी है, जिससे जिले के पर्यटन स्थल भी अछूते नहीं हैं। राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में तीन दिनों में 10 इंच से ज़्यादा बारिश हो चुकी है। इस सीज़न में अब तक औसत से 62 इंच ज़्यादा यानी कुल 1850 मिमी बारिश हो चुकी है। बादलों ने इस कदर डेरा जमा लिया है कि हिल स्टेशन पर दिन में ही अंधेरा छा गया है।
नक्की झील में नौकायन का आनंद लेते पर्यटक
माउंट आबू की नक्की झील समेत सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की अच्छी-खासी भीड़ देखी जा रही है। कभी मूसलाधार तो कभी रुक-रुक कर हो रही बारिश का आनंद लेने के लिए देश भर से पर्यटक आ रहे हैं। पिछले 3 दिनों में 70 हज़ार से ज़्यादा पर्यटक माउंट आबू पहुँच चुके हैं।
सिरोही समेत 3 ज़िलों में कल ऑरेंज अलर्ट
हालांकि, अगले तीन-चार दिनों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने सिरोही, उदयपुर, राजसमंद और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मंगलवार (26 अगस्त) के लिए सिरोही, पाली और जालौर में भी ऑरेंज अलर्ट है।
You may also like
पति और जेठ को लुढ़का कर आई हूं लाश उठवा लो. हाथˈ में पिस्टल लेकर थाने पहुंची महिला पुलिस भी रह गई सन्न
क्या बार-बार नौकरी बदलने से भी प्रभावित होती है लोन की मंजूरी? जानें क्या होता है
कुंवारों को अगर ऐसे सपने आएं तो समझ लीजिये कि जल्द होनेˈ वाली है उनकी शादी
बीवी के चार-चार पति और ऊपर से बॉयफ्रेंड खुलासा होते ही गांवˈ में मचा बवाल अजीबो-गरीब लव स्टोरी कि पुलिस भी सुनकर रह गई हैरान
BSSC CGL 4 Exam 2025 : ऑफिस अटेंडेंट के 1481 पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू — सिर्फ 100 रुपये आवेदन शुल्क