सीकर की तुनवाल ई-मोटर्स कंपनी के डायरेक्टर ने 1 करोड़ 55 लाख 91 हजार रुपए की धोखाधड़ी, धमकी और कंपनी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने ये आरोप हरियाणा के उचाना कलां निवासी डिस्ट्रीब्यूटर पर लगाए हैं। इस मामले में सीकर के कोतवाली थाने में केस दर्ज हुआ है।
तुनवाल ई-मोटर्स कंपनी के डायरेक्टर अमित कुमार (34) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया- डिस्ट्रीब्यूटर नसीब सिंह ने कंपनी की गाइडलाइन का उल्लंघन किया और ग्राहकों को गारंटी-वारंटी की सुविधा नहीं दी। उसने कंपनी के 1.55 करोड़ रुपए भी हड़प लिए। कंपनी की छवि खराब करने के लिए उसने सोशल मीडिया पर झूठे मैसेज शेयर किए और 50 लाख रुपए वसूलने की धमकी दी।
शिकायत के मुताबिक- मई 2023 में नसीब सिंह ने रानोली में टेंट लगाकर धरना दिया था, जिसके बाद रानोली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल दुर्गाराम कर रहे हैं।
You may also like
असम के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री गडकरी ने असम में चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं पर की चर्चा
टेस्ट टीम में शामिल न होने पर दिल्ली के खिलाफ मैच में नाखुश नजर आए अय्यर, कहा- मैं संतुष्ट नहीं हूं..
पेसलपाड़ एवं तुमरेल मुठभेड़ में मारे गए दो नक्सली पांच-पांच लाख के इनामी एसीएम कैडर के थे
अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक ने किया गौशाला का निरक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
प्रशिक्षित कार्यकर्ता समाज में जब कार्य करता है तो संगठन को अलग पहचान मिलती है : राजू पोरवाल