राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा पीटीआई एवं लाइब्रेरियन (संस्कृत कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के विषय - लाइब्रेरियन (प्रथम एवं द्वितीय), शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (प्रथम एवं द्वितीय) एवं राजस्थान सामान्य अध्ययन (तृतीय) के लिए जारी मॉडल उत्तर कुंजी पर आज रात्रि 12 बजे तक आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी। यह परीक्षा 3, 5 एवं 6 मई 2025 को आयोजित की गई थी।
आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्नपत्र के क्रम में आपत्तियां दर्ज करानी होंगी। इन परीक्षाओं के मॉडल प्रश्नपत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आपत्ति प्रमाणिक (मानक, प्रामाणिक) पुस्तकों के प्रमाण के साथ ऑनलाइन ही भरनी होगी। वांछित प्रमाण संलग्न नहीं करने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। साथ ही, यदि उक्त परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज कराता है तो उस पर विचार नहीं किया जाएगा।
आयोग द्वारा प्रत्येक प्रश्न के लिए आपत्ति शुल्क 100 रुपए (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है। आयोग द्वारा शुल्क वापसी का कोई प्रावधान नहीं है। शुल्क के अभाव में आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। आपत्तियां केवल ऑनलाइन ही प्रस्तुत करें। किसी अन्य माध्यम से भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराने में किसी तकनीकी कठिनाई की स्थिति में अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल अथवा फोन नंबर 9352323625 एवं 734055755 पर संपर्क कर सकते हैं।
वरिष्ठ अध्यापक भर्ती: गणित-विज्ञान अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र भरें
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के लिए गणित एवं विज्ञान विषय की विचारित सूचियों में सफल अभ्यर्थियों के विस्तृत आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो गई है। अंतिम तिथि 25 मई 2025 (रात्रि 11.59 बजे) तक है। अभ्यर्थियों को अपनी एसएसओ आईडी से भर्ती पोर्टल पर जाकर 'माई रिक्रूटमेंट-डिटेल फॉर्म कम स्क्रूटनी' के तहत आवेदन करना होगा।
आवेदन पत्र भरने के पश्चात अभ्यर्थियों को इसकी दो प्रतियां प्रिंट करके सुरक्षित रखनी होंगी। संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित तिथि एवं स्थान पर समस्त मूल दस्तावेज एवं स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ उपस्थित होना आवश्यक होगा। विभाग द्वारा दस्तावेजों की जांच की जाएगी, जिसकी सूचना विभाग द्वारा ही दी जाएगी। आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को पृथक से कोई सूचना नहीं भेजी जाएगी। निर्धारित तिथि को दस्तावेज सत्यापन में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को अपात्र माना जाएगा। दस्तावेज सत्यापन के पश्चात विभाग द्वारा पात्र अभ्यर्थियों की सूची आयोग को भेजी जाएगी, जिसके आधार पर आयोग परिणाम जारी करेगा तथा चयनित अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति हेतु विभाग को भेजे जाएंगे।
You may also like
जयपुर में कृषि वैज्ञानिक देशभर में किसानों से संवाद कर खोजेंगे उत्पादकता बढ़ाने के उपाय
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम करने का अनुभव साझा करतीं सेजल शाह
भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 6.9 प्रतिशत रहने की उम्मीद : रिपोर्ट
राजस्थान के गांव में मोहक ने बिताए कई दिन, 'सरू' शो से है कनेक्शन
आईएएनएस मैटराइज सर्वे : 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विपक्ष की 'राजनीति' से आम जनता असहमत