राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित सवाई मान सिंह स्टेडियम (एसएमएस स्टेडियम जयपुर) को एक महीने में तीन बार बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। हालांकि, हर बार यह झूठी साबित हुई है। आतंकवाद निरोधक दस्ते, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड के सर्च ऑपरेशन में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। लेकिन यह धमकी गंभीर है, क्योंकि अगले कुछ दिनों में यहां तीन आईपीएल मैच खेले जाने हैं और स्टेडियम में लगे 72 सीसीटीवी कैमरों में से 48 काम नहीं कर रहे हैं।
'शाम तक काम करने लगेंगे 61 कैमरे'
बुधवार सुबह इस सुरक्षा चूक पर राजस्थान खेल परिषद के अध्यक्ष नीरज के. पवन का बयान भी सामने आया है। उनका कहना है- 'सीसीटीवी खराब होने की जानकारी मिलते ही हमने संज्ञान लिया और आज सुबह तक 72 में से 47 कैमरे चालू कर दिए गए हैं। अभी भी काम चल रहा है और शाम तक कुल 61 कैमरे काम करने लगेंगे। सिर्फ 11 कैमरे ही बचे रहेंगे, जिन्हें आईपीएल मैच शुरू होने से पहले ठीक कर लिया जाएगा। इस समय स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के आखिरी मैच की तैयारियां शुरू हो गई हैं।'
'आईपीएल मैच के दौरान सख्त रहेंगे इंतजाम'
नीरज के. पवन ने आगे बताया, 'इस बार खतरे का अंदेशा ज्यादा है। तीन बार धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं। इसलिए हम आईपीएल मैच के दिन सुरक्षा कड़ी रखेंगे। एंट्री गेट पर कड़ी चेकिंग की जाएगी। जरूरत पड़ने पर गार्ड की संख्या बढ़ाई जाएगी। साथ ही कैमरों से बेहतर निगरानी करने की कोशिश की जाएगी। स्टेडियम के अंदर जहां आम लोग बैठते हैं, वहां सैकड़ों कैमरे लगे हैं, जो मैच के दौरान चालू रहते हैं। इस बार इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी, ताकि हर इंच को कवर किया जा सके।'
'धमकी भरे ईमेल में लिखा मोबाइल नंबर'
नीरज के. पवन ने बताया कि एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी वाले तीन ईमेल मिले हैं। तीनों अलग-अलग ईमेल एड्रेस से भेजे गए हैं। पहला और आखिरी ईमेल जीमेल के जरिए भेजा गया। जबकि दूसरा ईमेल प्रोटॉन.मी से आया है। आखिरी ईमेल में फोन नंबर भी लिखा है। हमने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी है। आखिरी ईमेल को पढ़कर ऐसा लग रहा है कि इसे किसी पागल व्यक्ति ने लिखा है। हमें नहीं लगता कि यह गंभीर है। हालांकि, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
जयपुर में कब होंगे आईपीएल मैच
18 मई को जयपुर क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा। यह RR का आखिरी मैच होगा। इसके बाद 24 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अधूरा मैच खेला जाएगा। जबकि 26 मई को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच सवाई मान सिंह स्टेडियम में भिड़ंत होने वाली है।
You may also like
टीम इंडिया के 2 महान क्रिकेटरों के बीच वह 'झगड़ा' जिसमें BCCI प्रेसिडेंट ने दोनों को अपने घर बुलाया सुलह कराने के लिए
Beauty Tips: चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए नहीं करें चीनी और नींबू का उपयोग, झेलनी पड़ सकती हैं ये परेशानियां
जंगली हाथियों ने युवक को कुचलकर मार डाला
राजगढ़ः अस्पताल कर्मचारी की संदिग्ध मौत, जांच शुरु
बारात की बस में बच्चे को उतारने पर मामा की हत्या, दो आरोपित गिरफ्तार