उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर से भगवान महाकालेश्वर की कार्तिक-मार्गशीर्ष (अगहन) माह की तीसरी सवारी आज सोमवार सायं 04 बजे निकलेगी। सवारी निकलने के पूर्व भगवान श्री महाकालेश्वर के श्री चन्द्रमौलीश्वर स्वरूप का पूजन-अर्चन किया जाएगा। पूजन उपरांत भगवान श्री चन्द्रमौलीश्वर रजत पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण पर प्रजा का हॉल जानने नगर भ्रमण पर निकलेंगे। पालकी को मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा भगवान को सलामी (गॉड ऑफ ऑनर) दी जायेगी।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि सवारी परंपरानुसार एवं पूर्ण गरिमामय तरीके से निकाली जावेगी। सवारी श्री महाकालेश्वर मंदिर से महाकाल चौराहा , गुदरी चौराहा , बक्षी बाजार, कहारवाडी होते हुए रामघाट पहुंचेगी। वहॉ क्षिप्रा के जल से भगवान श्री चन्द्रमौलीश्वर का पूजन उपरांत सवारी रामघाट से गणगौर दरवाजा, मोढ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार, होते हुए पुनःश्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी।
You may also like

सात साल की प्रेम कहानी का दुखद अंत, सिरफिरे आशिक ने बर्बाद कर दी प्रेमिका की जिंदगी, खुद की भी ले ली जान

पश्चिम बंगाल में एसआईआर को पूरा होने में लगेंगे दो साल: देब चटोपाध्याय

प्राइवेट पार्ट और चेहरे पर चोट के निशान... 'डायमंड गर्ल' हो गई लव जिहाद का शिकार? अस्पताल में छोड़कर भागा कासिम

दिल्ली-एनसीआर को दहलाने के लिए काफी था फरीदाबाद में विस्फोटक, आतंकी मॉड्यूल के 5 अपडेट जान लीजिए

रणजी ट्रॉफी : चंडीगढ़ को 8 विकेट से रौंदकर पंजाब ने खोला जीत का खाता




