
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एसआईयू इकाई, जयपुर ने कार्रवाई करते हुए हाथोज के पटवारी नरेंद्र मीणा के दलाल विकास शर्मा को 30 लाख रुपये की रिश्वत लेते समय रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी एस.आई. यू चौकी जयपुर को एक शिकायत मिली थी कि परिवादी की हाथोज (कालवाड़ रोड) में स्थित 10 बीघा भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में पटवारी नरेंद्र मीणा एवं उसके दलाल द्वारा, 50 लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा हैं।
शिकायत का सत्यापन कराया गया, जिसमें पटवारी द्वारा 30 लाख रुपये की अंतिम मांग करना पाया गया। जिस पर एसीबी जयपुर रेंज के उपमहानिरीक्षक अनिल कयाल के सुपरविजन में एसीबी की एस. आई. यू इकाई के संदीप सारस्वत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में रविवार रात को ट्रैप कार्रवाई करते हुए पटवारी के दलाल विकास शर्मा को 30 लाख रुपये की रिश्वत लेते समय रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इसमें 5 लाख रुपये वास्तविक मुद्रा तथा 25 लाख रुपये डमी नोट बरामद किए गए। पटवारी नरेंद्र मीणा एसीबी के ट्रैप की आशंका के चलते मौके पर उपस्थित नहीं हुआ तथा फरार हो गया है। उसकी तलाश जारी है।
You may also like
Navratri 2025 Harsingar Ke Upay : नवरात्रि में हरसिंगार के उपाय, मां दुर्गा धन-संपत्ति से भर देंगी झोली, चमक सकती है किस्मत
Asia Cup 2025: हार्दिक पांड्या ने तोड़ा युजवेंद्र चहल का ये रिकॉर्ड
'उसे कुमार सानू बनने में 99% हेल्प मैंने...', सिंगर की पहली पत्नी रीटा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- डेंजरेस लव मैरिज थी
Xiaomi 17 सीरीज 25 सितंबर को देगी दस्तक, सबसे फास्ट प्रोसेसर के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, 100W चार्जिंग
शादी में आ रही अड़चनें` दूर` करेगा हल्दी के ये टोटका मिलेगा पसंद का जीवनसाथी