भोपाल । मध्य प्रदेश में अधिकांश जिलों से मानसून की वापसी हो चुकी है, लेकिन कुछ जिलों में अभी भी हल्की बारिश का दौर जारी है। आज सोमवार को पूर्वी हिस्से में बारिश होने की संभावना है। हालांकि कहीं भी तेज बारिश का सिस्टम नहीं है। वहीं, प्रदेश में ठंड का असर दिखने लगा है। ज्यादातर शहरों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से के जिले मंडला, बालाघाट, अनूपपुर और डिंडौरी में सोमवार को हल्की बारिश हो सकती है। अगले 3 दिन तक यहां ऐसा ही मौसम बना रहेगा। वहीं, भोपाल, इंदौर और उज्जैन की रातें ठंडी रह सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश के बाकी हिस्से से 2 से 3 दिन में मानसून के पूरी तरह से लौटने का अनुमान जताया है। अभी तक 40 से अधिक जिलों से मानसून वापसी कर चुका है। इनमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, सीहोर, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल भी शामिल हैं। वहीं, प्रदेश के सिंगरौली, सीधी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, जबलपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा आदि जिलों से मानसून अभी नहीं लौटा है। दो से तीन दिन में बाकी हिस्सों से मानसून के लौटने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों में बर्फबारी की वजह से हवा का रुख बदला है। उत्तर से ठंडी हवा आने से मध्य प्रदेश में भी ठंडक बढ़ी है। शुक्रवार-शनिवार की रात प्रदेश के अधिकांश शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री के नीचे आ गया। इंदौर में 14 डिग्री, भोपाल-उज्जैन में 17 डिग्री, ग्वालियर में 18.2 डिग्री और जबलपुर में डिग्री सेल्सियस रहा। इसी तरह बैतूल में 16.8 डिग्री, धार में 15.5 डिग्री, गुना में 17.6 डिग्री, खंडवा-शिवपुरी में 17 डिग्री, खरगोन में 17.6 डिग्री, राजगढ़ में 14.4 डिग्री, नौगांव में 15.3 डिग्री, उमरिया में 17.5 डिग्री रहा।
You may also like
IND vs WI 4th Day Highlights: वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने खूब किया परेशान, फिर भी जीत के करीब टीम इंडिया, आखिरी दिन बनाने होंगे 58 रन
जींद : बिना वैध दस्तावेजों के घी फैक्टरी चलाने पर मामला दर्ज
सिवनीः दुर्लभ औषधीय पौधा चित्रक पर पड़ी गश्ती दल की नज़र
रोजर मूर: दर्जी के बेटे जो बने जेम्स बॉन्ड, हमेशा माना 'भारत दिल पर करता है राज'
दिवाली 2025 के मौके पर क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते समय इन 5 ट्रैप्स से बचें