लखनऊ। चिड़ियाघर में डियर सफारी की बाउण्ड्रीवाल के बाहर मौजूद गूलर के पेड़ की डाल को काट कर बाउण्ड्रीवाल की फैषिंग को तोड़कर डाल को प्राणि उद्यान स्थित डियर सफारी के अन्दर गिराते हुए गोमती इन्क्लेव की ओर से 04 मजदूर पेड़ और रस्से के सहारे डियर सफारी में उतारा। डियर सफारी के कीपर ने इसकी जानकारी प्राणि उद्यान के उच्चाधिकारियों को दी। कीपर ने बताया कि 04 अज्ञात व्यक्ति गिरये गये वृक्ष की डाल व रस्सी के सहारे अवैध रूप घुसकर हिरणों के बच्चों को दौड़ाकर रस्सी के फंदे के सहारे पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
कीपर ने डियर सफारी में अज्ञात व्यक्तियों को देखकर उन्हें ललकारा एवं पकड़ने का प्रयास किया परन्तु उक्त सभी अज्ञात व्यक्ति रस्सी व पेड़ का सहारा लेकर दीवार को फांद कर भाग गये। बाउण्ड्रीवाल से उक्त चारों अज्ञात व्यक्तियों को राजेश मिश्रा पुत्र दीन मिश्रा निवासी गोमती इन्क्लेव निकट डी0जी0पी0 आवास, लखनऊ ने आदेश देकर अवैध तरीके से पेड़ कटवाकर प्राणि उद्यान की डियर सफारी में जानबूझकर डाला गया है। राजेश मिश्रा ने मौके पर समस्त मजदूरों को क्षतिग्रस्त दीवार पर खड़े होकर निर्देष दिए जा रहे थे। चारो अज्ञात व्यक्तियों एवं राजेश मिश्रा के द्वारा प्राणि उद्यान में अवैध तरीके से वन्य जीवों के बाड़ें में जाने एवं रस्सी का फंदा बनाकर हिरणों के बच्चों को पकड़ने का प्रयास करना वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2(16), 9, 38जे0, 50 व 51 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है। राजेश मिश्रा एवं चारों अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राणि उद्यान प्रशासन ने मुदकमा दर्ज कराया है। पुलिस ने राजेश मिश्रा को गिरफ्तार कर है।
You may also like

बिहार में पहले चरण के चुनाव में रिकॉर्ड मतदान के पीछे ये वोटर हो सकते हैं अहम कारण

World Cup Medal: हर कोई मेडल के लिए पूछ रहा था, फिर जय शाह ने किया ऐसा काम, जिससे रोने लगी प्रतिका रावल

'मारब सिक्सर के, 6 गोली छाती में', प्रधानमंत्री मोदी बोले- यही है 'जंगलराज' वालों का तौर-तरीका और प्लान

साक्षात्कार : मैं उन कहानियों की ओर खिंचती हूं जो भारत की मिट्टी से जुड़ी हों : यामी गौतम

मनोज बाजपेयी की 'द फेमिली मैन 3' का दमदार ट्रेलर रिलीज





