राजगढ़। देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम लसुल्डियागुर्जर पीहर में 22 वर्षीय महिला ने दालान में म्याल से रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम लसुल्डियागुर्जर निवासी 22 वर्षीय रानी पत्नी नीरज गुर्जर ने दालान में म्याल से रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि महिला की दो साल पहले गनियारी गांव के नीरज गुर्जर से शादी हुई थी और वह पिछले 15 दिनों से मायके लसुल्डियागुर्जर में थी। महिला कुछ दिनों से बुखाव व टाइफाइड से पीड़ित थी, घटना के दौरान उसके परिजन खेत पर सोयाबीन काटने गए थे, परिजनों ने लौटकर देखा तो रानी फांसी के फंदा पर लटकी मिली। महिला ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
You may also like
33 देशों में छाई इस कंपनी की कारें, ताबड़तोड़ इतनी गाड़ियां हुई एक्सपोर्ट
शादी के बाद भी आखिर` क्यों` भटकता है मर्दों का मन? पराई औरतों में दिलचस्पी की ये वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
अब नहीं होना पड़ेगा बीवी के` सामने शर्मिंदा सोने से पहले ऐसे पिए शहद – दूध शरीर बनेगा फौलादी
डोनाल्ड ट्रंप का नया टैरिफ झटका, दवाओं पर 100% शुल्क, भारत समेत वैश्विक व्यापार प्रभावित
एपी ढिल्लों का 'वन ऑफ वन' टूर: भारत में लाइव परफॉर्मेंस की शुरुआत