पौड़ी गढ़वाल । खराब मौसम के चलते खंडाह के पास 33 केवी पौड़ी-श्रीनगर विद्युत लाइन में तकनीकी दिक्कत आने के चलते मंडल मुख्यालय में बीते शनिवार की शाम से विद्युत आपूर्ति बाधित रही। रविवार की सुबह करीब 10 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी।
बीते शनिवार को खराब मौसम व बारिश के चलते करीब शाम 4 बजे 33 केवी पौड़ी-श्रीनगर विद्युत लाइन में खंडाह के पास तकनीकी दिक्कत आ गई। बिजली विभाग के कर्मचारी देर रात करीब 2 बजे तक लाइन को ठीक करने में लगे रहे लेकिन जंगल और कठिन पहाड़ी रास्ता होने के चलते लाइन रात्रि में चालू नहीं हो सकी। रविवार की सुबह साढ़े पांच बजे फिर से विद्युत विभाग के कर्मचारी लाइन में जुट गए। करीब 10 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी।
विद्युत विभाग के पौड़ी के जेई गौतम सालियान ने बताया कि खराब मौसम के चलते खंडाह के पास 33 केवी पौड़ी-श्रीनगर विद्युत लाइन में तकनीकी दिक्कत आ गई थी। बिजली विभाग के कर्मचारी देर रात करीब 2 बजे तक लाइन को ठीक करने में लगे रहे लेकिन जंगल और कठिन पहाड़ी रास्ता होने के चलते लाइन रात्रि में चालू नहीं हो सकी। रविवार की सुबह साढ़े पांच बजे फिर से विद्युत विभाग के कर्मचारी लाइन ठीक करने में जुट गए। लाइन ठीक करने बाद करीब 10 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है।
You may also like
Grand screening of RRR: लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में जुटे जूनियर एनटीआर, राम चरण और राजामौली
रांची के धुर्वा में दो युवकों की गला रेतकर हत्या, वीरान इलाके से बरामद किए गए शव
Sinners: Ryan Coogler की हॉरर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
कई साल बाद शनि हुए वक्री इन 4 राशियों के सभी कष्ट होंगे दूर , होगा अचानक बड़ा धन लाभ
Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट में विराट युग का अंत, कोहली ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास