राजगढ़। जीरापुर थाना क्षेत्र में स्थित छापीडेम में रविवार सुबह दोस्तों के साथ नहाने गए 21 वर्षीय युवक की गहरे में पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार मूंदड़ा काॅलोनी जीरापुर निवासी 21 वर्षीय गौरव पुत्र दिलीप पांचाल की छापीडेम में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को डेम से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है गौरव अपने दोस्तों के साथ छापीडेम पर नहाने गया था, तभी काई लगी सीढ़ियों से उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया, हालांकि मौजूद गोताखोरों ने तत्परता दिखाते हुए डेम में कूदकर उसे बचाने का प्रयास किया,लेकिन देर हो चुकी थी उल्लेखनीय है कि युवक के पिता प्राइवेट कंपनी में मुनीम का काम करते है । वहीं युवक अपने परिवार का इकलौता बेटा था। युवक सहित उसके दोस्त अनतैराक बताए गए हैं। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
You may also like
'कोयल' की नई उड़ान! सिर्फ आवाज से मिनटों में तैयार हो जाएगा VIDEO
टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री में 44% की वृद्धि, नोएल टाटा के लिए बड़ी सफलता
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने देखी महेश्वरी साड़ी की बुनाई, बुनकरों की कला के हुए मुरीद, बोले- काबिल-ए-तारीफ
2025 का चंद्र ग्रहण: भारत में 15 शहरों में दिखाई देगा रक्त चंद्रमा
'Wednesday Season 2' का नया भाग: रिलीज़ की तारीख, कास्ट और कहानी की झलक