राजगढ़। देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में भोपाल बाइपास चैराहा स्थित के.डी. अस्पताल के समीप 50 वर्षीय व्यक्ति ने शराब के नशे में सांप को पकड़ लिया। इस दाैरान सांप ने काट लिया, जिससे व्यक्ति की सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की। एएसआई गुलाबसिंह धाकड़ के अनुसार बीती रात जूना ब्यावरा निवासी रमेश (50) पुत्र चतरुलाल पुष्पद को भोपाल बाइपास चैराहा स्थित के.डी. अस्पताल के सामने जहरीले सांप ने काट लिया, जिसे बेसुध हालत में 100 डायल के स्टाफ ने सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया गया है कि व्यक्ति ने शराब के नशे में अस्पताल के सामने घूम रहे सांप को पकड़ लिया तभी सांप ने उसे काट लिया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
You may also like
घर में इस जगह लटका दे फिटकरी काˈ एक टुकड़ा इतना बरसेगा पैसा संभाल नही पाओगे
28वीं स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप: 2025 में राज्य खेल अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते 24 पदक
नाथ चंद्रावत छात्रावास से पी.ए.सी. हटने के बाद अभाविप ने की मरम्मत व आवंटन की मांग
बदनामी के डर से पिता ने बेटी को मार डाला
मारपीट में महिला की मौत मामले में छह लोगों पर मुकदमा दर्ज