
जयपुर । लाल कोठी थाना इलाके में स्थित जयपुर सेंट्रल जेल से शनिवार तड़के सुबह करीब साढे तीन बजे चोरी के आरोप में बंद दो कैदी अनस और नवलकिशोर फरार हो गए। दोनों कैदियों ने पानी के पाइप के जरिए 27 फीट ऊँची दीवार से कूद कर फिल्मी अंदाज़ में जेल से बाहर निकलने की योजना को अंजाम दिया। दोनों कैदियों के भागने की घटना सामने आते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। कैदियों की तलाश में जयपुर पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। इसके अलावा जयपुर शहर में नाकाबंदी की गई है। साथ ही साथ ही दोनों कैदियों के घर और संभावित ठिकानों पर द दबिश दी जा रही है।
एसीपी नारायण कुमार ने बताया कि दोनों कैदी चोरी के मामले में जेल में सजा काट रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि फरार दोनों कैदी काफी समय से यह साजिश रच रहे थे और मौका पाकर शनिवार तड़के फरार हो गए। जेल से फरार होने का यह मामला गंभीर सुरक्षा चूक माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस शहर और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चला रही है और दोनों कैदियों की तलाश तेज़ कर दी गई है।
You may also like
अमूल ने घटाई 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स की कीमत, घी-मक्खन से लेकर आइसक्रीम तक उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा
पितृ अमावस्या के साथ पितृ पक्ष का आज समापन, पूर्वजों की शांति हेतु हुआ श्राद्ध तर्पण
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पितृमोक्ष अमावस्या पर पितृजनों को किया नमन
प्रोटीन और कैल्शियम की कमी` को दूर कर देंगी ये 3 दालें, AIIMS में काम कर चुके डॉक्टर ने कहा सेहत के लिए बेस्ट हैं ये Lentils
आधी रात को बहू के कमरे में छोड़ा सांप, काटते ही बिगड़ने लगी हालत, फिर… बहन ने सुनाई ससुरालियों की करतूत