
उज्जैन : जिले में उफनती क्षिप्रा नदी में कार गिरने के बाद 46 घंटे से ज्यादा समय बीत चुका है. लापता पुलिसकर्मियों का पता लगाने के लिए बचाव एजेंसियां ताबड़तोड़ कोशिश कर रही हैं. टीआई और एसआई के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि अभी महिला कांस्टेबल का पता नहीं चल सका है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब कार बिना रेलिंग वाले पुल से गिरी, तब आरती पाल कार चला रही थीं. दरअसल, तीन पुलिसकर्मियों को ले जा रही कार शनिवार रात करीब 9 बजे एक पुल से नदी में गिर गई थी, तभी से लापता पुलिसकर्मियों की तलाश जारी है. पानी का तेज बहाव तलाशी अभियान को मुश्किल बना रहा है.
जियावाजी गंज शहर की पुलिस अधीक्षक पुष्पा प्रजापति ने बताया कि उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा (58) का शव रविवार सुबह और उप-निरीक्षक मदन लाल (57) शव सोमवार शाम बरामद कर लिया गया है. लाल का शव ब्रिज से 3 किलोमीटर दूर नदी में उतराता मिला, जबकि कांस्टेबल आरती पाल (30) का अभी तक पता नहीं चल पाया है. सीएसपी प्रजापति ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के 25, राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) के 25 और लगभग 10 स्थानीय गोताखोरों सहित 50 से ज़्यादा बचावकर्मी दोनों लापता कर्मियों की तलाश में जुटे हैं.
You may also like
नई नवेली दुल्हन के सिर से अचानक से गिर गई विग, आगे जो हुआ जान कर यकीन नहीं कर पाएंगे
नेपाल में अचानक नहीं भड़का विद्रोह, ओली को बार-बार मिले खतरे के संकेत, ताकत के नशे में चूर करते गए गलतियां, एक्सपर्ट से जानें
नया इतिहास रचने को तैयार राजस्थान! आज राज्य में पहली बार मनाया जाएगा प्रवासी दिवस, सीएम भजनलाल ने दिए निर्देश
AirPods Pro 3 लॉन्च: नेक्स्ट-जेन ANC और हार्ट रेट ट्रैकिंग के साथ रेवोल्यूशनरी ऑडियो एक्सपीरियंस, जानें कितनी है कीमत
अब से टोल टैक्स देना बंद! फ्री पास ऐसे बनवाएं, फिर टोल पर पैसे नहीं देने पड़ेंगे