राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में माचलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोघटपुर जोड़ के समीप गुरुवार की रात एक रेनाॅल्ट ट्राइबर कार में अचानक आग लग गई। बढ़ती आग की लपटों को देखकर चालक ने लाॅक कार का कांच तोड़ा और कूंदकर अपनी जान बचाई, लेकिन कार में रखे 50 हजार नकद व मोबाइल जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंचे दमकल वाहन ने आग पर काबू किया। पुलिस ने शुक्रवार को आगजनी का मामला दर्ज कर जांच शुरु की।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात ग्राम गोघटपुर गांव के समीप रेनाॅल्ट ट्राइबर कार में अचानक आग लग गई। आग की बढ़ती लपटों को देखकर चालक ने खिड़की का कांच तोड़कर बाहर छलांगकर अपनी जान बचाई, वहीं कार में रखे पचास नकद व मोबाइल जलकर खाक हो गए। बताया कि ग्राम लसुड़ल्या निवासी भारतसिंह चौहान अपनी कार से गोघटपुर से रुपये लेकर लौट रहा था। तभी डेम के समीप घाटी क्षेत्र में कार के बोनट से धुंआ निकला और तेजी से आग भड़क गई। आगजनी में पचास हजार रुपये नकद व कीमती मोबाइल सहित कार पूरी तरह से जल गई। आग किन कारणों के चलते लगी, इसका वास्तविक पता नही लग सका। थाना प्रभारी पूजा परिहार का कहना है कि कार एलपीजी सिलेंडर से चलाई जा रही थी, प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की गई है।
You may also like

मध्य प्रदेश पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में मिल रही सफलता

विवि कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी निष्ठापूर्वक करें जिम्मेदारी का निर्वहनः शुक्ल

महाविद्यालयों के रखरखाव और सुविधाओं पर ध्यान दें प्राचार्य : उच्च शिक्षा आयुक्त

ग्वालियर का सर्वांगीर्ण विकास ही हमारा लक्ष्य: ऊजा मंत्री तोमर

मप्रः समाधान योजना में लगेंगे 400 से ज्यादा शिविर




